Bakre ki amma kab tak khair manayegi
One of the most political song from YouTube channel named Fiddlecraft ft Gaurav Kadu. As per description from their youtube page, Fiddlecraft is Indie Pop Band from Pune formed in 2015.
Every single line of the song is meaningful. commbined with superb composition and voice.
Audio/Video: https://youtu.be/A7vDw04hgfM
Hindi/Devanagri Lyrics
नोट-बन्दी पे हम ATM पे ही सो गये थे
GST की मार के बाद हम, सड़क के ही हो गये थे
पूछा तो बोले की डाल लो, पकोड़े का धंदा
अब प्याज़ के भाव उतने है, की बिक जाए पूरा बंदा
370 हटा तो सोचा मुझको क्या लेना देना है
दूसरे के मसले से दूर रहो, मेरी मम्मी का कहना है
इ्सी सोच के कारण, हम CAB के चक्के (wheel) के नीचे
और कुछ बैठे हैं उस पागल driver के पीछे
Round-Round गोल्-गोल ये तुमको घुमाएगी
सरकार सड़के छोड़ के इस बार फैंस बनाएगी
आज बात उसकी है, कल बात तुझपे भी आएगी
बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी
बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी
बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगीईईईईईईई
Side में पड़ा हुआ था मुद्दा, लाये हटा के मकड़ी के जालों को
जिधर गोल टोपी देखें, कहते हैं मारो सालों को
Growth नीचे आ रही है, और लम्बे पुतले बना रहे हैं
School College नहीं, सुना है Detention Camp बना रहे हैं
उधर आसाम (Assam) दिल्ली लोग रोज डंडे खा रहे हैं
जब से बनाया चौकीदार, तब से चोर घर में भी आ रहे हैं
पड़ोस की आपा क्या अब अफ़ग़ानिस्तान जायेगी
सड़के छोड़ के सरकार, खाली इस बार भक्त बनाएगी
आज बात उसकी है, कल बात तुझपे भी आएगी
बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी
बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी
बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगीईईईईईईई
बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगीईईईईईईई
No comments:
Post a Comment